बिजनौर; जिले के नूरपुर पुलिस ने गुनियापुर के जंगल में गौकशी की तैयारी में लगे अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. इस दाैरान एक आरक्षी के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगने से वह घायल हो गया है. वहीं अपराधी के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर थाना नूरपुर पुलिस ने रात्रि में गुनियाखेड़ी के जंगल में कांबिंग की. इस दौरान गौकशी की तैयारी कर रहे अभियुक्तों को पुलिस टीम ने घेरने की कोशिश की, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में गोली चलाई और गोली अभियुक्त के पैर में लग गई. वहीं मौके से दो बदमाश फरार होने में सफल रहे. इस मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी कुलदीप खाेखर के बायें हाथ में गाेली लग गई है जिस से वह घायल है.
पुलिस टीम की पूछताछ में घायल अपराधी ने अपना नाम शाहरुख पुत्र नईमुद्दीन निवासी गाँव गुनियाखेड़ी बताया है. वहीं फरार बदमाशों का नाम नाजिर पुत्र मेंहदी निवासी गाँव बेड़ाखुर्द थाना नूरपुर तथा शाेएब पुत्र नईमुद्दीन निवासी गांव गुनियाखेड़ी बताया हैं. गिरफ्तार बदमाश शाहरुख ने स्वीकार किया कि एक दिन पहले उसने अपने चाचा शमशाद के घर पर गौकशी की थी, जिसमें उस की चाची गुलशन भी शामिल थी. पुलिस ने शमशाद के घर से गौकशी के उपकरण बरामद किये हैं.
यह भी पढें: गंगा नदी में बंगाल क्रूज संचालन के खिलाफ विरोध, माझी समाज ने किया जमकर प्रदर्शन
वहीं घटनास्थल से गौकशी के उपकरण के अलावा बदमाशों के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है जल्द ही उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा.