वायनाड; कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, भाई राहुल गांधी, पति रावर्ट वाड्रा व पुत्र रेहान वाड्रा भी मौजूद रहे.
नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान लोगों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 35 सालों से मैं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती रही हूं. लेकिन यह पहला मौका है जब मैं अपने लिए आप सब से समर्थन मांगने आई हूं. बता दें कि वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
क्यों हो रहा वायनाड में उपचुनाव?
2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो लोकसभा क्षेत्र वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था. वह इन दोनों सीटों से जीते थे. हालांकि बाद में उन्होंने वायनाड की संसद सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. वायनाड की संसद सदस्यता से त्याग पत्र देते हुए उन्होंने कहा था कि यहां से उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा. दिसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगा दी थी.
यह भी पढ़ें; कांग्रेस के लिए क्यों अहम है फूलपुर, जानिए गांधी परिवार से इस सीट का क्या है नाता?
भाजपा और सीपीआई ने भी घोषित किए प्रत्याशी
वायनाड में भाजपा ने प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है. वह कोझिकोड नगर निगम में दो बार पार्षद रहीं हैं. साथ ही वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं. नव्या हरिदास अपना नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं. वहीं, CPI ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को यहां से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का प्रत्याशी घोषित किया है.