उत्तर प्रदेश – प्रदेश की सरकार यूपी के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. अब किसानों को अपनी फसल की कटाई और बुआई करने के लिए बादलों की ओर नहीं देखना पड़ेगा क्योंकी केंद्र सरकार हर ग्राम पंचायत के लिए के लिए मौसम पूर्वानुमान सेवा शुरू करने जा रही है. जिससे आपको अगले पांच दिनों के मौसम की जानकारी मिल जाएगी. इस सेवा से आपको ये पता चल जाएगा की आने वाले पांच दिनों में आपके गांव में बारिश होगी या नहीं और अगर होगी तो कितनी होगी. इस सेवा के माध्यम से किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर पाएंगे और उनकी फसलें खराब होने से भी बच जाएंगी.
बात दें, कई ऐसे एप्स हैं जिनसे हम मौसम का हाल पता कर सकते हैं. लेकिन अभी तक हर ग्राम पंचायत के लिए कोई ऐसी सुविधा नहीं थी, जिससे हर गांव के मौसम का हाल पता चल सके. लेकिन अब मौसम विज्ञान विभाग और पंचायती राज मंत्रालय साथ मिलकर एक नई सेवा शुरू करने जा रहे हैं. जिससे ग्राम पंचायतें हर घंटे मौसम का हाल जान सकेगी. इससे प्रदेश भर के किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
गुरुवार यानि 24 अक्टूबर को साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया जाएगा. मेरी पंचायत ऐप, ग्राम मंच और ई-ग्रामस्वराज के जरिये मौसम की जानकारी किसानों को दी जाएगी. वहीं, मंत्रालय ने कहा पीएम मोदी ने अपने 100 दिन के एजेंडे में इसे सबसे ऊपर रखा था और इसे अब जमीनी स्तर पर शुरू किया जा रहा है. यह पहली बार है जब मौसम की जानकारी ग्राम पंचायतों के स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें; गंगा नदी में बंगाल क्रूज संचालन के खिलाफ विरोध, माझी समाज ने किया जमकर प्रदर्शन