लखनऊ; उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी पारा हाई है. आज सुबह खबर आई थी कि अखिलेश और राहुल के बीच बातचीत होने के बाद फूलपुर सीट पर सहमति बन गई है. सपा यह सीट कांग्रेस को देने पर राजी हो गई है. हालांकि इन्हीं चर्चाओं के बीच फूलपुर से घोषित सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दिकी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
मुर्तजा सिद्दिकी के नामांकन से, सपा-कांग्रेस की बीच गठबंधन होगा या नहीं इसको लेकर एक बार फिर से कयासों का दौर प्रारंभ हो गया है. फूलपुर सीट से सपा के पर्यवेक्षक इंद्रजीत सरोज भी मुर्तजा सिद्दिकी का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान जब उनके पत्रकारों ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि फूलपुर सीट कांग्रेस को दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह खबर मीडिया द्वारा मनगढ़ंत तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें; कांग्रेस के लिए क्यों अहम है फूलपुर, जानिए गांधी परिवार से इस सीट का क्या है नाता?
उल्लेखनीय है कि जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें से प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट भी शामिल है. सपा ने कांग्रेस को इन 9 सीटों में से 2 सीटें खैर और गाजियाबाद दी है. जबकि कांग्रेस द्वारा 5 सीटों की मांग की जा रही है. हालांकि आज सुबह खबर आई थी की फूलपुर सीट को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. जिसके चलते कांग्रेस यूपी की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने पर राजी हो गई है.