लखनऊ; बंगाल की खाड़ी में आने वाले कल से चक्रवर्ती तूफान का आंशिक रूप से असर, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जिस के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल उत्तर प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन के समय तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी का एहसास बना रहता है. वहीं शाम 5:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हल्की-हल्की ठंडक भी शुरू हो गई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग पर हवा का दबाव पिछले 3 घंटों के दौरान 6 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम की और बढ़ रहा है. इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने से 23 अक्टूबर, 2024 तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग पर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है.
वहीं दूसरी तरफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 24 तारीख की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक गंभीर चक्रवाती तूफान तीव्र होने की संभावना है. 24अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह के दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. जिस का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ सकता है. जिस के कारण गुरुवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
इस बीच, ‘साइक्लोन दाना’ नामक तूफान के कारण आईएमडी ने मछुआरों को 26 अक्टूबर तक समुद्र में जाने से मना किया है. चक्रवाती तूफान का सब से ज्यादा असर ओडिशा और बंगाल पर पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि मौसम की यह प्रणाली अपनी गति जारी रखते हुए 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के समय एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकती है. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं ओडिशा सरकार ने राज्य के 14 जिलों में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आसन्न चक्रवाती तूफान दाना के कारण सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.