मेरठ- शहर से बेहद ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक पादरी और उसकी बीवी कुछ लोगों का धर्मांतरण कराते थे. लोगों से कहते थे जो ईसाई धर्म अपनाएगा उसकी जिंदगी में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी. वो हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के विकास एन्क्लेव में एक दंपति लोगों का धर्मांतरण कराने का काम करते थे. दूसरे लोगों को उनके धर्म के खिलाफ भड़काते थे और अमर होने का पाठ सुनाते थे. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामूली से दिखने वाले घर के अंदर लगभग 40 पुरुष और महिलायें मौजूद थीं. उनके सामने पादरी बिजू थे और उनके हाथ में बाइबल थी. इनके साथ बगल में उनकी पत्नी सफेद कपड़े पहने बैठी थीं. वह महिलाओं को धार्मिक प्रवचन दे रही थीं और पादरी सबको राख बांटकर अमर होने और सारे कष्ट दूर होने की बात कह रह थे. इन्हीं लोगों को बीच बैठे हुए लोगों को अपने धर्म के खिलाफ कुछ बातें अच्छी नहीं लगीं, जिससे वह लोग भड़क गए और उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद रविवार यानि 20 अक्टूबर को कंकरखेड़ा थाने की पुलिस ने खुद वहां अपनी आंखों से लोगों का ब्रेन्वॉश होते हुए देखा. पादरी और उसकी बीवी के सामने बैठे लोगों को 3 तरह की बातों का लालच दिया जा रहा था. ये बातें थीं-
1. बड़ी से बड़ी बीमारियां को ठीक करने के लिए आपको पवित्र जल दिया जाएगा.
2. आपके बच्चों की शादी का खर्च चर्च के लोग उठाएंगे.
3. 2-5 लाख रुपये की मदद मिलेगी, ताकि आप सभी अपना खुद का रोजगार कर सकें.
पूछताछ के दौरान कॉलोनी के लोगों ने बताया, करीब ढेढ़ महीने से इस मकान में लोगों का आना जाना था. हर रोज अलग लोग दिखते थे. धीमे- धीमे पता करने के बाद ये बात सामने आई कि यहां ईसाई धर्म का प्रचार चल रहा है. उसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के एक कमरे में ईसाई धर्म के प्रचार की किताबों के साथ- साथ ढेर सारी सामग्री जब्त की. इतना ही नहीं यह दंपति पिछले 15 सालों से शहर के अलग- अलग इलाके में किराये पर कमरा लेता था. फिर संगत लगाकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था. इस दंपति ने अब तक 300 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया है.
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. जिस दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, उसे भी लोकेट करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. उनके पकड़े जाने के बाद उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें; भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, लॉन्च की 4 बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी