लखनऊ; सीएम योगी ने आज मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सिल्क एक्सपो का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ‘रेशम मित्र’ पुस्तिका का विमोचन किया और रेशम उत्पादन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने लोगों को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया गया.
आज लखनऊ में सिल्क एक्सपो-2024 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर ‘रेशम मित्र’ पुस्तिका के विमोचन के साथ ही रेशम उत्पादन एवं इसके प्रोत्साहन हेतु अलग-अलग श्रेणियों में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित भी… pic.twitter.com/vovs33k0dF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कपड़ा जीवन की आवश्यकता है. साथ ही किसानों के रोजगार को बढ़ाने का सशक्त माध्यम भी है. उन्होंने कहा कि रेशम प्रारंभ काल से ही उपयोगी रहा है. सीएम योगी ने कहा वाराणसी और भदोही व आसपास के जिलों में सिल्क व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भारत व प्रदेश सरकार ने कई सराहनीय कदम उठाए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में बनी सिल्क की साड़ियां मांगलिक कार्यों में लोगों की पसंद बनती हैं. काशी विश्ननाथ कॉरिडोर बनने के बाद वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, जिससे सिल्क की साड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें; यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीएम योगी ने की अहम बैठक, प्रभारी मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों को दिए यह निर्देश!
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ-हरदोई बॉर्डर पर एक हजार एकड़ में पीएम मित्र पार्क बनने जा रहा है. यह पार्क टेक्सटाइल के क्षेत्र के लिए काफी अहम है. टेक्सटाइल से जुड़े अनेक उद्योग यहां लगने जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि कच्चा माल को यहां ही उत्पादित होगा. यह किसानों के लिए बड़ा अवसर है. भारत और यूपी सरकार इसके लिए किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रत्साहन दे रही है.
लखनऊ-हरदोई बॉर्डर पर लगभग 1,000 एकड़ क्षेत्रफल में टेक्सटाइल से जुड़े हुए अलग-अलग उद्योग लगने जा रहे हैं… pic.twitter.com/OdbBeDDust
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024