बरेली- उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में यूट्यूबर जावेद की कार से कुचलकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने यूट्यूबर जावेद और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. साथ ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के बारादरी थाने के हजियापुर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां फेमस यूट्यूबर जावेद की कार से घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और यूट्यूबर जावेद को चारों तरफ से घेर लिया. यूट्यूबर जावेद ने भागने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर तक पुलिस के न आने पर बच्ची के परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर जावेद को हिरासत में ले लिया. साथ ही मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी.
बात दें, यूट्यूबर जावेद शोएब हजियापुर का रहना वाला है. सोमवार की शाम को वह अपने घर कार से जा रहा था. वहीं, कार को उसका साथी अरबाज चला रहा था और जावेद बगल वाली सीट पर बैठ हुआ था. इसके बाद मॉडल टाउन चौकी से हजियापुर चुंगी की ओर बढ़ते ही 4 साल की मासूम बच्ची इनाया खेल रही थी. जिसको जावेद की तेज रफ्तार कार कुचलते हुए वहां से चली गई. बच्ची को हादसे का शिकार होते हुए देख स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार का पीछा किया और उसे रोक लिया. साथ ही इस बात की सूचना बारादरी थाने मे दी. मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ से घिरे जावेद और अरबाज को थाने ले गई. बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं, इस घटना के बाद बच्ची के परिजन समेत बस्ती के लोग थाने पहुंच गए और थाने का घिराव कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस पर इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार ने परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा, तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर दोनों आरोपी जावेद और अरबाज को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें; राजधानी में चोरों का आतंक, रिटायर्ड जज के घर को निशाना बनाकर की लाखों की चोरी