गुजरात- अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक वकील ने फर्जी जज बनकर अरबों की विवादित सरकारी जमीन पर अपना फैसला सुना डाला. वकील ने खुद को जज घोषित कर बाकायदा कोर्ट की कार्रवाई चलाई और विवादित सरकारी जमीनों पर फर्जी आदेश कर फैसला सुना डाला. आरोपी वकील को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
बात दें, बीते सालों में गुजरात में कई फर्जीवाड़ों की खबरें सामने आई हैं. इसी बीच एक खबर आई है अहमदाबाद के राखी वासणा इलाके से जहां पर एक फर्जी कोर्ट पकड़ा गया. यहां पर बतौर ऑर्बिट्रेट जज बन आरोपी सैमुअल क्रिश्चियन ने अरबों रुपए की करीब 100 एकड़ जमीन अपने नाम कर ऑर्डर पारित कर डाला. आरोपी ने फर्जी कोर्ट लगाकर वकील, क्लर्क और अन्य अदालती कर्मचारियों की भूमिका भी निभाई. इतना ही नहीं खुद से जमीन के सारे दस्तावेज बनाकर जाली कोर्ट में पेश कर विवादित सरकारी जमीन को अपने पक्ष में करने का आदेश दिया.
इस बात की जानकारी मिलते ही रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई ने आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन के खिलाफ यहां के कारंज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 419, 420, 465, 467 और 471 के अंतर्गत केस दर्ज किया है. इसके पहले भी उसेक खिलाफ मणिनगर पुलिस स्टेशन में फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. आरोपी ने साल 2019 में विवादित सरकारी जमीन के संबंध में अपना फैसला सुनाया था और अरबों रुपये की जमीन को अपने नाम कर लिया था. इस बात के सामने आ जाने से हर कोई हैरान है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें; करवाचौथ पर दानिश की काली करतूत आई सामने, थूक लगाकर बेंच रहा था फल