बहराइच; जिले में हुई हिंसा मामले में नया मोड़ आया है. महसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पथराव करने व फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने खुद पर व बेटे अखंड प्रताप सिंह पर जानवेला हमला करने का आरोप लगाया है.
विधायक सुरेश्व सिंह ने बीजेपी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 13 तारीख को जब कुछ लोग रामगोपाल मिश्र के शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब मैं भी वहां पहुंचा था. इस दौरान वह जब डीएम, सीएमओ व अन्य अधिकारियों के साथ लोगों से वार्ताकर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव व फायरिंग की. जिसमें उनके बेटे अखंड प्रताप सिंह की जान बाल-बाल बची.
अपनी तहरीर में भाजपा विधायक ने बीजेपी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ला, पुंडरीक पांडेय (अध्यापक) व सुधाशूं सिंह राण के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
विधायक सुरेश्वर सिंह की तहरीर पर इन लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने, पथराव एवं जान से मारने जैसी गम्भीर धाराओं में नगर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.