अलीगढ़- शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक फल विक्रेता फलों पर थूक लगाकर बेच रहा था. इस घटना को वहां पर मौजूद एक शख्स ने देखा और इसके बाद फल वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
खाने-पीने की चीजों में थूक और मूत्र मिलाने के मामले जगह-जगह से सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक घटना सामने आई है अलीगढ़ शहर के बारह द्वारी चौराहे से. जहां दानिश नाम का फल विक्रेता फलों पर थूक और पेशाब करने के बाद गंदे हाथों से फलों को छूकर बेंच रहा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही अखिल करणी सेना के पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इस बात का विरोध करते हुए फल विक्रेता को थाने ले गए. थाने में फल विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बात दें, इस घटना को सबसे पहले सराय हकीम के निवासी भास्कर ने देखा. उन्होंने फल विक्रेता को रोकने की कोशिश भी की. लेकिन फल विक्रेता दानिश ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जिसके बाद भास्कर ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके का माहौल बिगड़ा हुआ है.
वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दानिश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 271 (संक्रमण फैलाने की संभावना वाला कार्य) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ थाना इंस्पेक्टर ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.
इसी के साथ करणी सेना के पदाधिकारी का कहना है, इस हरकत से हिन्दू समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचा है. यह घटना करवाचौथ के महापर्व के दौरान हुई है. ऐसे में इस तरह से अशुद्ध रूप से फल बेंचना हम सब की भावनाओं को ठेस पहुंचना है. हमारी प्रसाशन से बस यही मांग है कि शहर में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखी जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें; भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर हुआ समझौता, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान