Lucknow; यूपी में जिन 9 सीटों पर उप चुनाव घोषित हैं, उनमें से 2 सीटें गाजियाबाद और खैर सपा ने कांग्रेस को दी हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सपा पर दबाव बनाने के लिए 2 सीटों पर उप चुनाव लड़ने के बजाए, चुनाव न लड़ने पर विचार कर रही है. कांग्रेस चाहती है कि उन सीटों वह अपने प्रत्याशियों को उतारे, जहां पर सपा पहले से ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इन सीटों में से फूलपुर सीट कांग्रेस के लिए प्राथमिकता पर है. क्योंकि एक जमाने में यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कई बार फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. उनके बाद गांधी परिवार के करीबी लोगों ने फूलपुर से प्रतिनिधित्व किया. इसके चलते गांधी परिवार खुद अखिलेश से बात कर रहा है.