गाजीपुर- उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने अपनी ही छह महीने की बच्ची को नदी में फेंक दिया. इस दौरान उसके दूसरे बच्चे चिल्लाते-बिलखते रह गए. उन मासूमों ने अपनी आंखों के सामने अपनी छोटी बहन को नदी में डूबते हुए देखा. इन बच्चों की आवाज सुन वहां स्थानीय लोग आ पहुंचे और इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को बरामद किया गया.
गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली के बेलहरा गांव में रहने वाली सुलेखा की शादी दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव में रहने वाले अनिल कुमार के साथ हुई थी. करीब छह महीने पहले सुलेखा ने एक बेटी को जन्म दिया था. बीते कुछ दिन पहले ही वह बच्ची के साथ मायके आई थी. बीते रविवार की सुबह सुलेखा अपनी छह माह की बच्ची अनुष्का, दूसरी बेटी सुनैना और बेटे अमरेश के साथ टैंपू में बैठी और चौजा स्थित पुल पर आ पहुंची. उसने अपने दोनों बच्चों के सामने छह महीने की मासूम को मंगई नदी में फेंक दिया. इसके बाद उसके दोनों बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और उनके पूछने पर बच्चों ने अपनी मां की हरकत स्थानीय लोगों को बताई.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बच्ची की तलाश के लिए नदी में उतारा. लगभग दो घंटों तक चली तलाश के बाद उस मासूम को नदी से निकला जा सका लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के घरवालों को इस बात की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुलेखा मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें; जम्मू: एक बार फिर दिखी आतंकियों की कायराना हरकत, टनल वर्कर्स पर की अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 लोगों की हुई मौत