लखनऊ; आज सोमवार को सीएम योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया. साथ ही इस अवसर पर सीएम योगी ने देशभर में बलिदान हुए 214 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी. इन 214 बलिदानी पुलिस जवानों में से 2 जवान यूपी के हैं.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/mxpMzlBgZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
सीएम योगी ने बलिदानियों के परिजनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं. कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों को निभाते हुए पुलिस जवान अपनी जान की भी परवाह नहीं करते.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्राणों का बलिदान देकर अप्रतिम कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है, मैं इस अवसर पर सभी शहीद पुलिसजन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे जांबाज पुलिस कार्मिकों का यह… https://t.co/RmRnkAahnZ pic.twitter.com/eZOGW51xgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
सीएम योगी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे सरकारी खजाने पर 58 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा. वर्दी भत्ते के साथ-साथ पुलिस आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके लिए 47 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. सीएम योगी ने खिलाड़ियों के लिए बजट में 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि बढ़ाने की भी बात कही है.
बलिदानियों के परिजनों को किया सम्मानित
सीएम योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने बलिदानी आरक्षी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. बता दें कि आरक्षी रोहित कुमार अवैध खनन को रोकने के दौरान बलिदान हो गए थे. जबकि सचिन राठी एक आरोपी को पकड़ने के क्रम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीएम योगी ने की अहम बैठक, प्रभारी मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों को दिए यह निर्देश!
पुलिस के लिए आवासीय व प्रशासनिक भवनों का होगा निर्माण
सीएम ने अपने भाषण में पुलिस बल के लिए बहुमंजली आवासीय आवासों और प्रशासनिक भवनों के निर्माण का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,380 करोड़ का कार्पस फंड घोषित किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों की सेवा में समर्पित सभी जवानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.