उन्नाव- जिले में बीते रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर नाला खुदाई के दौरान मिट्टी धंस जाने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर सिकंदरपुर कर्ण अंडरपास के करीब नाला बनाने के लिए खोदी गई मिट्टी का ढेर अचानक फैल जाने से 3 मजदूर 12 फिट गहरे नाले के अंदर जा दबे.
बात दें, बीते रविवार की शाम करीब 6:30 बजे सिकंदरपुर कर्ण अंडरपास के पास नाला निर्माण के दौरान खोदी गई मिट्टी का ढेर अचानक फैल गया. जिससे 3 मजदूर 12 फिट गहरे नाले में जा गिरे. आनन-फानन में तीनों मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
उन्नाव-रायबरेली हाईवे पर सिकंदरपुर कर्ण के अंडर पास और सर्विस रोड के किनारे पानी निकालने के लिए भूमिगत पाइप लाइन डालने के लिए रविवार देर शाम 6:30 बजे नाले की खुदाई जेसीबी से की गई थी. नाले की खुदाई की मिट्टी हटाने और ह्यूम पाइप डालने के लिए पीएनसी ने कई मजदूर लगाए थे. इसी दौरान इकट्ठा की गई मिट्टी का ढेर अचानक से फैल गया. इससे नाले के अंदर काम कर रहे मजदूर दब गए. आनन-फानन में साथी मजदूरों ने किसी तरह मिट्टी को हटाया और दबे हुए तीनों मजदूरों को बाहर निकाला.
इसी बीच घटना के दौरान पीएनसी से सहायक सुपरवाइजर राजेश निषाद और सुजीत कुमार भी पहुंचे और तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने 2 मजदूर अवधरम और शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गणेश की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं, सहायक सुपरवाइजर राजेश निषाद के घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि, तीनों मजदूर रायबरेली में रहने वाले ठेकेदार अतुल सिंह की देखरेख में पिछले 4 सालों से काम कर रहे थे. इस घटना की जानकारी मजदूरों के घरवालों को दे दी गई है. साथ ही गंभीर रूप से घायल मजदूर को हर तरह से बचाने के प्रयास अस्पताल में जारी है. वहीं, मृतक दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें; लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट