कानपुर; जाजमऊ थाना क्षेत्र में बीते रविवार रात को मोटर साइकिल सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गया है. पुलिस टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भर्ती कराया है.
बात दें कि जाजमऊ के तिवारीपुर चौराहे के समीप रविवार की भोर लगभग 6 बजे टहलने के लिए निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर फरार होने का केस पुलिस के संज्ञान में आया था. लूट की वारदात को लेकर बीते रविवार को पुलिस संदिग्धों की तलाश में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान प्योंदी चौराहे के पास वाहन चेकिंग के वक्त एक मोटर साइकिल सवार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया. इस पर मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया और आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिस पर गोली अपराधी के पैर में लग गई. गोली लगने से घायल अपराधी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढें: 5 साल बाद हुई तलाक के केस की सुनवाई और फिर हो गई महिला की हत्या, आखिर क्या है इस वारदात की सच्चाई
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी शामली जनपद के थाना झिंझाना के खानपुर गांव का निवासी राजेश पुत्र जनार्दन है. इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त चंडीगढ़, पंजाब समेत अन्य प्रान्तों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए अपराधी पर अन्य प्रदेशों में दर्ज आपराधिक मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है.