वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इसके बाद, उन्होंने वाराणसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत देश को 6700 करोड़ रुपये की सौगात दी।
पांच राज्यों के एयरपोर्ट विकास कार्यों का लोकार्पण
पीएम मोदी ने वाराणसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम से सबसे पहले पांच राज्यों के सात एयरपोर्ट पर हुए विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कुल 225.88 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें शामिल हैं:
- रीवा एयरपोर्ट: नए टर्मिनल भवन का निर्माण (91 करोड़ रुपये)
- मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर: नए टर्मिनल भवन का निर्माण (80.32 करोड़ रुपये)
- सरसावा एयरपोर्ट: ‘ए’ सिविल इन्क्लेव का निर्माण (54.56 करोड़ रुपये)
इसके अलावा, 3041 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। इनमें प्रमुख हैं:
- बागडोगरा एयरपोर्ट: नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण (1550 करोड़ रुपये)
- दरभंगा एयरपोर्ट: नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण (912 करोड़ रुपये)
- आगरा एयरपोर्ट: नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण (579 करोड़ रुपये)
इसके बाद, पीएम मोदी ने वाराणसी में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:
- वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा: पुनर्विकास (216.29 करोड़ रुपये)
- सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य: (90.20 करोड़ रुपये)
- सीपेट परिसर, करसड़ा: छात्रावास का निर्माण (13.78 करोड़ रुपये)
- डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, लालपुर: 100 बेड क्षमता के बालक, बालिका छात्रावास और पब्लिक पवेलियन का निर्माण (12.99 करोड़ रुपये)
- वाराणसी शहर में 20 पार्कों का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य: (7.85 करोड़ रुपये)
- महिला आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी: हाई-टेक लैब का निर्माण (7.08 करोड़ रुपये)
- सेंट्रल जेल वाराणसी: बैरकों का निर्माण कार्य (6.67 करोड़ रुपये)
- सीपेट परिसर, करसड़ा: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण (6.00 करोड़ रुपये)
- बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य: (6.02 करोड़ रुपये)
- सेंट्रल जेल, वाराणसी: 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य (5.16 करोड़ रुपये)
- टाउन हाल शापिंग कॉम्प्लेक्स: निर्माण कार्य (2.51 करोड़ रुपये)
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरथरा: आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (2.16 करोड़ रुपये)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव: निर्माण कार्य (1.93 करोड़ रुपये)
- ककरमत्ता फ्लाइओवर के नीचे: एक्टिविटी जोन और पार्किंग का निर्माण कार्य (1.49 करोड़ रुपये)
इसके अलावा, पीएम मोदी ने कुछ विशेष परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया:
- श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट: विस्तारीकरण, नए टर्मिनल भवन का निर्माण और अन्य संबंधित कार्य (2870 करोड़ रुपये)
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन: एकेडमिक ब्लॉक और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण (4.17 करोड़ रुपये)
Speaking at the launch of infrastructure projects in Varanasi. These development initiatives will significantly benefit the citizens, especially our Yuva Shakti.https://t.co/wwzjuVyFW8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2024
आज पीएम मोदी ने वाराणसी से देश को 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी। इनमें काशी के 3000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी समावेश है। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास (325.65 करोड़ रुपये) इस दौरे का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है। पिछले साल, पीएम मोदी ने पहले फेज में लगभग 109.36 करोड़ रुपये से बने इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया था। अब दूसरे और तीसरे चरण में कुल 216.29 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, जिससे तीनों फेज की खेल सुविधाएं एक साथ मिलेंगी।
प्रधानमंत्री@narendramodi ने वाराणसी में 6700 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
देखें📽️ pic.twitter.com/nGvj1UQsfg
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 20, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत
सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा में मिली जीत का वाराणसी और प्रदेश की तरफ से अभिवादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री के हाथों देश, प्रदेश और काशी को 6700 करोड़ रुपये की योजनाओं का उपहार मिल रहा है। पिछले दस वर्षों में हमने देश को बदलते हुए देखा है, और यह नए भारत का सौभाग्य है कि यूपी के काशी से देश का नेतृत्व किया जा रहा है।”
एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मॉडल
पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम पहुंचने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के मॉडल का अवलोकन भी किया, जिसमें केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी।