बेंगलुरु; भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मध्य बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन, भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर समाप्त हो गई. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बना पाई थी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में 462 रन बनाए. इस आधार पर अब न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे.
बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. भारतीय टीम की पहली पारी 46 रनों पर सिमट गई. टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाज रचिन रवींद्र की शतकीय पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मजबूत वापसी करते हुए 462 रन बनाए. जिसमें सरफराज खान ने 150, ऋषभ पंथ ने 99 रन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 70 रन बनाए.
यह भी पढ़ें; Bengaluru Test INDvNZ; भारत की पहली पारी 46 रनों पर सिमटी, यह 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए!
एक दिन का खेल शेष
अब मैच में सिर्फ 1 दिन का खेल बाकी है. न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 107 रनों की दरकार है. जबकि भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 10 विकेट लेने होंगे. हालांकि बारिश ने इस मैच में बहुत खलल डाली है. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था. जबकि आज मैच के चौथे दिन भी बारिश के चलते खेल प्रभावित हुआ.