बांदा- जिले में एक महिला का शव झाड़ियों के पास से बरामद हुआ है. महिला की आंख फूटी हुई है और उसके शरीर पर कई तरह के चोट के निशान भी मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पहले उसके साथ दरिंदगी की गई फिर उसे मारकर झाड़ियों में फेंक दिया गया. वहीं, महिला के घरवालों ने महिला की हत्या का आरोप उसके पति और ससुरालवालों पर लगाया है.
घरवालों का आरोप है कि महिला के ससुरालवाले और उसका पति उसे बहुत प्रताड़ित करते थे. जिससे परेशान होकर महिला ने 5 साल पहले तलाक का केस दर्ज किया था. इसी तलाक का मुकदमा बीते 6 महीनों से कोर्ट में चल रहा है. महिला बीते गुरुवार को उसी मुकदमे की सुनवाई कर घर को लौट रही थी. लेकिन जब वो काफी समय तक घर वापस नहीं आई तब उसके घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी देर तक ढूंढने के बाद महिला का शव झाड़ियों के पास पड़ा मिला. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी करते हुए सबूतों को इककट्ठा किया गया.
बात दें, अहार गांव की रहने वाली सुमन पटेल के शव को गांव के लोगों ने पहले देखा था. झाड़ियों में शव मिलने के बाद गांव के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह और सीओ सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. उनके साथ ही डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम भी मामले की जांच के लिए पहुंची.
वहीं मृतका के पिता ने बताया, उनकी बेटी की शादी बिसंडा के कैरी गांव के रहने वाले रामबाबू पटेल से 14 साल पहले हुई थी. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी को ससुरालवाले मारते-पीटते थे. जिससे परेशान होकर सुमन काफी समय से मायके में रहने लगी थी. जिसके बाद उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. ये मुकदमा बीते 6 महीनों से चल रहा था. इस मुकदमे की सुनवाई बीते गुरुवार यानि 17 अक्टूबर को थी. मुकदमे की पैरवी कर वह गांव वापस आ रही थी. लेकिन काफी रात हो जाने के बाद जब वह नहीं आई तो उसके घरवालों ने उसे फोन मिलाया और फोन बंद गया. तब घरवालों ने उसकी छानबीन शुरू की. काफी देर ढूंढने के बाद जब उसका पता नहीं चला. तब उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
अगले दिन यानि बीते शुक्रवार की सुबह लोगों ने चेकडैम के पास झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. तब पुलिस ने तहकीकात करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतक के घरवालों ने पति रामबाबू, ससुर और उसकी सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी सजा की मांग की है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में आखिर ऐसा क्या हुआ मासूम के साथ, जिससे उसकी जान चली गई