आगरा- उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर स्लो मोशन वीडियो बना रहे एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक मोबाइल से स्लो मोशन रील बना रहा था. तभी उसकी मौत जाल से नीचे गिरकर हो गई.
जिले के कोतवाली क्षेत्र के नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा में आज सुबह यानि शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. युवक चांदी का कारीगर था. जो अपने दोस्तों के साथ प्लाजा में रील बनाने के लिए वहां पड़े जाल पर खड़ा हुआ था. उसी वक्त वो जाल से नीचे जा गिरा. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बात दें, जौहरी प्लाजा में ताजगंज का रहने वाला 20 वर्षीय आसिफ नौकरी करने के लिए आता था. वो यहां के कारखानों में चांदी के आभूषणों की कारीगरी करता था. हर रोज की तरह वह शनिवार की सुबह भी कारीगरी के किये यहां आया था. काम से थोड़ी फुरसत मिलने पर उसने और उसके दोस्तों से सोचा चलो एक स्लो मोशन वीडियो बनाते हैं. वीडियो के चक्कर में वो जाल पर जा खड़ा हुआ. उसके बाद जाल के एक हिस्से को उसने ऊपर उठाया, जिसकी वजह से उसका बैलन्स बिगड़ गया और वो जाल से नीचे जा गिरा. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आसिफ को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आगरा – सर्राफा बाजार में हुआ दर्दनाक हादसा
➡रील बनाने के दौरान युवक की गई जान
➡स्लो मोशन में रील बना रहा था युवक
➡जाल हटाने में 3 मंजिल से नीचे गिरा युवक
➡युवक के सिर और गर्दन में आई थी गंभीर चोटें
➡गर्दन कटने के बाद लोग ले गए थे अस्पताल
➡अस्पताल पहुंचते ही डॉ ने युवक को… pic.twitter.com/ppDgtAk8fd— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 19, 2024
आसिफ की मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘पापा मैं होटल में रुका हूँ…’ फिर सुबह मिली ऐसी खबर की मच गई चीख-पुकार, जाने क्या थी पूरी वारदात