लखनऊ; आज शनिवार को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने लखनऊ के प्रसिद्ध हरजतगंज में इलाके में भ्रमण किया और सुबह का नाश्ता भी किया. ब्रेकफास्ट करने के लिए वह लखनऊ की प्रसिद्ध शर्मा चाय की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने चाय के साथ समोसा और बंन-मक्खन का आनंद लिया.
इस दौरान नीरज चोपड़ा ने वहां मौजूद ग्राहकों से बातचीत भी की और बन-मक्खन व चाय की जमकर तारीफ की. चोपड़ा ने कहा कि वैसे तो मैं चाय नहीं पीता हूं. लेकिन आज लखनऊ में चाय पीकर बहुत मजा आया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान चाय पीना प्रतिबंधित होता है, लेकिन जब मैं अपने देश में रहता हूं तो थोड़ी सी चाय पी लेता हूं.
राजधानी लखनऊ पहुंचे देश की शान महान जैवलिन थ्रो योद्धा नीरज चोपड़ा ने सुबह के समय शर्मा चाय वाले की चाय का उठाया लुत्फ@NeerajChopraFc_ pic.twitter.com/N0Z0FcO77I
— Sunil Kumar Raidas (@Sunilraidas01) October 19, 2024
यह भी पढ़ें:Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने कर दिया गजब! पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर बनाया नया कीर्तिमान
2012 में पहली बार लखनऊ आए थे नीरज चोपड़ा
शर्मा चाय की दुकान पर मौजूद ग्राहकों ने नीरज चोपड़ा से पूछा की आप लखनऊ में कहां-कहां घूमने जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अगली बार आऊंगा तो जरूर घूमने जाऊंगा. अभी थोड़ा समय की कमी है. चोपड़ा ने बताया कि वह 2012 में पहली बार लखनऊ आए थे. अब शहर बहुत बदल चुका है. उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट की भी खूब तारीफ ही. साथ ही सभी प्रशंसकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया.