सिद्धार्थनगर – जिले में बीते शुक्रवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से अभी 2 घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बात दें, ये घटना बीते शुक्रवार शाम को लगभग 6 बजे की है. 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर स्थिति देवीपाटन मंदिर से सिद्धार्थनगर की ओर जा रही थी. चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तबतक ग्रामीण वासियों ने राहत बचाव कार्य जारी कर कुछ लोगों को बाहर निकाला.
वहीं, कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को नाले से बाहर निकलवाया. इस हादसे में साइकिल सवार समेत 14 वर्ष के अजय शर्मा और 65 वर्षीय गम्मा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में करीब 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज बढ़नी स्थिति पीएचसी में जारी है. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डीएम राजा गणपति आर ने बताया इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ है. बस में सवार लोग आपस में रिश्तेदार थे. ये सभी लोग मुंडन कराकर वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: करवाचौथ को लेकर हुई बहस, फिर दोनों ने दे दी जान, जाने आखिर क्या है पूरा मामला