औरैया- उत्तर प्रदेश के जिला औरैया से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां पर करवाचौथ को लेकर हुई बहस के चलते दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिससे दंपति के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.
औरैया के मोहल्ला बनारसीदास में एक घर में बीते शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे विवाहिता को फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद विवाहिता के ससुराल वाले उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद करीब 2:30 बजे रायबरेली में तैनात मृतक महिला के सिपाही पति का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद दोनों के परिवारों में मातम फैल गया. दोनों के परिवारों के आरोप से दंपति के बीच बहस और कलह की बात सामने आई है.
मोहल्ला बनारसीदास निवासी संतोषी (26) बीते शुक्रवार की सुबह ससुराल में थी. इसी बीच 11 बजे करीब घर में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और कमरे में फंदे से लटक रही संतोषी को किसी तरह परिजनों के साथ नीचे उतारा. संतोषी की सांसें चलती देख मोहल्ले के लोगों के सहयोग से ससुराल वाले संतोषी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी, संतोषी के घरवालों को दी गई. जिसके बाद संतोषी के चाचा मनोज ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही संतोषी के ससुराल वाले और पति उपेन्द्र उसे किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते थे.
चाचा मनोज ने ये भी बताया कि इन सब बातों को लेकर कई बार समझौता भी हुआ. लेकिन संतोषी का पति उपेन्द्र हर बार पुलिस में होने की धमकी देता था. चाचा मनोज ने उपेन्द्र के परिवार वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले मेरी बच्ची को मार डाला फिर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए. जहां बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अभी संतोषी का गम कोई भूल नहीं पाया था कि दोपहर करीब 2:30 बजे रायबरेली से सूचना आती है कि उपेन्द्र का शव उसी के कमरे के पंखे से लटकता हुआ मिला. इसी बीच उपेन्द्र के भाई ने बताया कि मामूली सी बात की कलह दोनों की जान ले लेगा ये किसे मालूम था. हम लोगों की लाख कोशिशों के बाद भी दोनों के बीच कुछ सही नहीं हो सका और आखिर में दोनों ने अपनी जान ले ली.
वहीं, संतोषी के ससुराल वालों का कहना है, करवाचौथ के मौके पर संतोषी पति उपेन्द्र के साथ रायबरेली जाने को तैयार थी. लेकिन उपेन्द्र को छुट्टी न मिल पाने की वजह से दोनों के बीच जमकर बहस हुई. बहस के थोड़ी देर बाद ही दोनों ने ये कदम उठा लिया और अपनी जान गवां दी.
पुलिस के मुताबिक, संतोषी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात सिपाही उपेन्द्र ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तहरीर और सबूतों के आधार पर जांच जारी कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: राजधानी में अनाथालय से फरार हुई 9 लड़कियां, तलाश जारी