लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार की सुबह एक अनाथालय से एक साथ 9 लड़कियां फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही उनकी तलाश जारी की गई. जिनमे से 2 को पुलिस ने ढूंढ निकाला है लेकिन अन्य 7 की तलाश अभी भी जारी है.
प्रदेश के अलीगंज इलाके के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से बीते शुक्रवार की सुबह 9 लड़कियां फरार हो गईं. ये लड़कियां बाथरूम के रोशनदान की जाली काटकर फरार हुई हैं. जिसके बाद अनाथालय के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तलाश जारी कर 2 लड़कियों को ढूंढ निकाला है. लेकिन बाकी बची 7 लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है.
इस बात की सूचना जैसे ही डीएम के पास पहुंची, उन्होंने ने सख्त आदेश देते हुए अनाथालय में मौजूद कुल 33 लड़कियों के साथ दो नवजात बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए. डीएम के आदेश के बाद मोहान रोड स्थित राजकीय बालिका सुधार गृह में इन लड़कियों और नवजात को शिफ्ट कर दिया गया. इन लड़कियों में से ज्यादातर लड़कियों को बाल आयोग ने अनाथालय भेजा था.
वहीं एसीपी ब्रजनारायण सिंह ने बताया, कुल 9 लड़कियां अनाथालय से फरार हुई हैं. जिनमे से 2 को ढूंढ निकाला गया है. बाकी बची 7 लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है. ये सब लड़कियां आसपास के जिलों की मूल निवासी हैं. हमने लापता लड़कियों के घर वालों से भी संपर्क किया है. साथ ही बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी हमारी तलाश जारी है. बहुत जल्द बची 7 लड़कियों को भी हम ढूंढ निकलेंगे.
यह भी पढ़ें: UP: मर्चेंट नेवी में जॉब के नाम पर कराया पेपर, छापेमारी में निकला फर्जी