गाजीपुर- अभी तक आपने केवल पेपर लीक होने या नकल करने के मामले ही सुने होंगे. लेकिन ये जो मामला सामने आया है इसमें लोग खुद ही प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाते थे और जॉब का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे. ये लोग मर्चेंट नेवी की परीक्षा आयोजित कराकर पेपर दिलाते थे. पुलिस ने कारवाई कर पेपर दिलाने और ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी जिले में स्थित एक स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बात दें, जिले में ये परीक्षा सदर कोतवाली के तहत आने वाले गोरा बाजार इलाके के अल्टरनेट स्कूल में कराई जा रही थी. इस परीक्षा के दौरान लगभग 230 अभियार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी ज्यादातर बलिया, बनारस, गोरखपुर और आसपास के जिलों से थे. पुलिस को इस फर्जी परीक्षा की सूचना उसी स्कूल के प्रबंधन ने दी थी, जिस स्कूल में ये परीक्षा आयोजित की गई थी.
सूचना के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर परीक्षा करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. परीक्षा करवाने वाली कंपनी हरियाणा की बताई जा रही है. साथ ही जिन लोगो को पुलिस ने पकड़ है वो दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई तरह के पेपर भी जब्त किये हैं. साथ ही राजस्थान के रहने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, जानकारी देते हुए स्कूल निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि उनके विभाग को इस आयोजित परीक्षा का कोई अनुमान नहीं था. उनके विभाग को जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से मिली है.
यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग ने जब्त किये 21 क्विटंल रंगे हुए आलू, मुनाफा पाने के लिए करते थे ये काम