लखनऊ; यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. उम्मीदवार नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे, जबकि 28 अक्टूबर को जांच होगी. वहीं, इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 13 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
इलेक्शन कमिशन ने चुनाव के पूरे शेड्यूल का तो ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक भाजपा ने किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं किया है. वहीं, दूसरी ओर, सपा ने 6 और बसपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है.
सपा ने कांग्रेस को दी 2 सीटें
यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इंडी गठबंधन के तहत सपा ने कांग्रेस को 2 सीटें दी हैं. वहीं, सपा 8 सीटों पर उप चुनाव लड़ेगी. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने सपा के समक्ष 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की डिमांड की थी. लेकिन सपा सिर्फ 2 पर ही राजी हुई. जो दो सीटें कांग्रेस को मिली हैं, इन पर अभी तक UPCC ने किसी भी चेहरे पर मुहर नहीं लगाई है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अखिलेश ने बढाई MVA की टेंशन, गठबंधन में जगह नहीं…तो होगी आर-पार की लड़ाई? संभाला मोर्चा!
सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का पहले ही ऐलान कर चुकी है. इन सीटों में मैनपुरी जिले की करहल, कानपुर नगर की सीसामऊ, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज जिले की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मीरजापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र का नाम शामिल है.
मिल्कीपुर सीट पर नहीं हो रहा उपचुनाव
बता दें कि यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. जबकि चुनाव आयोग ने सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. क्योंकि यहां से जुड़ी एक चुनावी याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में विचाराधीन है.