प्रयागराज- इस बार यानि 2025 के महाकुंभ में संगम तीरे देश के प्रमुख आध्यात्मिक संगठनों के सेवा कार्यों की प्रदर्शनी हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की ओर से लगाई जाएगी. जिले के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में हुई प्रेसवार्ता में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के अखिल भारतीय संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह कोठारी ने कहा कि हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने अब तक 12 राज्यों में 30 हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले आयोजित किए हैं.
इस बार के महाकुंभ में देश के बड़े मठों और आश्रमों की ओर से किये जा रहे कार्यक्रमों की झांकी भी लगाई जाएगी. साथ ही 51 हजार कन्याओं का कन्यावन्दन भी किया जाएगा. इस कन्यावन्दन कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी बीते गुरुवार को हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के अखिल भारतीय संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह कोठारी ने दी.
जिले के ज्वाला देवी इन्टर कॉलेज में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि हिन्दू सेवा संस्थान अभी तक 12 राज्यों समेत 30 हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले आयोजित कर चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार महाकुंभ में अनेक साधु-संतों के सत्संग का भी कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही अन्य प्रदेशों की सेवा कार्यों की प्रदर्शिनी और मेला का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP: कपड़े उतारकर नहीं किया डांस तो सीनियर्स ने की जमकर पिटाई… जाने आखिर क्या है पूरा मामला