लखनऊ- राजधानी में जनवरी से अबतक डेंगू के 1312 मरीज, चिकनगुनिया के 72 मरीज और मलेरिया के 454 मरीज सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मोहल्लों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है. शहर के अस्पतालों में डेंगू के अलग वार्ड बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 7 दिनों में लखनऊ में डेंगू के 298, चिकनगुनिया के 6 व मलेरिया के 10 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में डेंगू के 64 नए मरीज मिले हैं. जिससे कुल संख्या 1000 के पार हो गई है. इतना ही नहीं मलेरिया और चिकनगुनिया के भी कई नए मामले सामने आए हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है, लेकिन राजधानी के कई क्षेत्रों में डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
राजधानी में डेंगू की संख्या अब 1047 के पार पहुंच चुकी है. जनवरी से अब तक डेंगू के 1312 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में डेंगू के 64 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें अलीगंज, इन्दिरानगर, एनके रोड, चंदन नगर, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, मलिहाबाद, गोसाईगंज, बीकेटी, सरोजनी नगर, टूडियागंज और काकोरी जैसे इलाकों से मरीज शामिल हैं. जहां नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमें विशेष अभियान चलाकर जांच कर रही हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 915 घरों में मच्छर जनित स्थितियों की जांच की गई है, जिसमें 7 घरों के मालिकों को नोटिस भी जारी की गई है. इन घरों में मच्छर पनपने की स्थितियां पाई गईं, जो डेंगू के फैलने का प्रमुख कारण बन रही हैं. इन इलाकों में विशेष तरह के मच्छर नियंत्रण अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस बार दिवाली पर होगा अलग अंदाज, ऑनलाइन कर सकेंगे दीपोत्सव में दीपदान