अयोध्या- हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की तैयारियां का काम तेजी से चल रहा है. 25 अक्टूबर तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही इस बार के दीपोत्सव में सबके लिए ऑनलाइन दीपदान की भी व्यवस्था बनाई जा रही है. इस बार ये भी कहा जा रहा है कि आयोध्यधाम में दो किलोमीटर तक दीपोत्सव की आभा बिखेरी जाएगी.
हर बार अयोध्या की दिवाली में कुछ न कुछ खास देखने को मिल जाता है. यहां पर होने वाला दीपोत्सव अब पूरी दुनिया में जाना जाता है. पूरे आयोध्यधाम को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. इस बार भी हर बार की तरह कुछ खास व्यवस्था की गई है. रामपथ से लेकर धर्मपथ तक खास लाइटिंग की व्यासवस्था की गई है. इतना ही नहीं इस बार रामयुग को दरसाते हुए गेट भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही राम की पौड़ी पर लक्ष्मण व सीता द्वार का कार्य भी अपने अंतिम चरण पर है. ऐसा कहा जा रहा है 25 अक्टूबर अयोध्या को सजाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
इस बार के दीपोत्सव में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कदम-कदम पर रामायण के युग का अहसास होगा. रामपथ और धर्मपथ को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही राम कथा पार्क के पास इलेक्ट्रीशियन कैंप लगा कर लाइटों को तैयार करने का कार्य भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं रामपथ और धर्मपथ के साथ लगभग 2 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को भव्य लाइटिंग के साथ सजाया जा रहा है. इलेक्ट्रिक गेट, डेकोरेटिव वॉल और आर्टिफिशियल इलेक्ट्रिक लाइटों से पिलर को तैयार किया जा रहा है.
वहीं, पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दीपोत्सव में विभिन्न प्रकार की झांकियां का भी आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ सूचना और पर्यटन विभाग की ओर से झांकियाें को तैयार करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही इस बार की रामलीला में 6 देशों की रामलीला का आयोजन करने की तैयारियां भी की जा रही हैं. वहीं साकेत महाविद्यालय में बन रही झांकियों पर विभिन्न प्रदेशों के करीब 600 कलाकार अपने-अपने प्रदेशों की लोक संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देंगे.
इस बार के दीपोत्सव में विकास प्राधिकरण की ओर से दीपोत्सव-2024 के अवसर पर एक दीया प्रभु श्री राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. इस दीपोत्सव में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने आते हैं. साथ ही बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो इस दीपोत्सव में शामिल नहीं हो पाते है. लेकिन इस बार ये श्रद्धालु ऑनलाइन दीपों का दान कर महापर्व का हिस्सा बन सकते हैं. साथ ही इस कार्यक्रम में देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से अपने इच्छानुसार राशि दान स्वरुप दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर’, दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा