नई दिल्ली; आज महर्षि वाल्मीकि जयंती देश भर में धूम-धाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह पर झांकियां निकाली जा रही हैं. कई जगहों पर रामायण पाठ का आयोजन भी किया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित रामायण नामक महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर वीडियो अपलोड करते हुए शुभकामना संदेश जारी किया है. जिस में उन्होंने कहा है कि ”आप सभी को वाल्मीकि जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” उन्होंने कहा कि मैं महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूं. इस खास अवसर के लिए समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. महर्षि वाल्मीकि के महान विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं, शक्ति प्रदान करते हैं. वे लाखों करोड़ों गरीबों और दलितों के लिए बहुत बड़ी उम्मीद हैं. उनके भीतर आशा और विश्वास का संचार करते हैं.
आप सभी को वाल्मीकि जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/EVb79dKHky
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2024
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! प्रभु श्री राम के आदर्शों एवं उनके पावन चरित्र से वाल्मीकि जी ने मानव सभ्यता का साक्षात्कार कराया था. उनके द्वारा रचित महाग्रंथ ‘रामायण’ धर्म एवं सत्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है.
‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
प्रभु श्री राम के आदर्शों एवं उनके पावन चरित्र से वाल्मीकि जी ने मानव सभ्यता का साक्षात्कार कराया था।
उनके द्वारा रचित महाग्रंथ ‘रामायण’ धर्म एवं सत्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। pic.twitter.com/CIt6NhuKXM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2024