Ghaziabad case of mixing urine in food; गाजियाबाद में एक कारोबारी के घर में काम करने वाली महिला अपने मूत्र से खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाती थी. खाने में पेशाब मिलाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने उस नौकरानी के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
खाने में महिला नौकरानी द्वारा पेशाब मिलाने की पूरी घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की है. यहां रहने वाले एक रियल स्टेट कारोबारी के घर में एक महिला नौकरानी बीते 8 सालों से काम कर रही थी. वह घर का चौका-बर्तन करने के साथ-साथ खाना भी बनाती थी. पीड़ित कारोबारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ महीनों से घर के सभी सदस्य एक साथ लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे. कारोबारी ने बताया कि पहले उसे लगा कि सामान्य संक्रमण है, तो डॉक्टरों को दिखाया.
लेकिन फिर भी स्थाई तौर पर आराम नहीं मिला. संदेह होने पर किचन में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया. जिसके बाद नौकरानी की सारी करतूत उसमें कैद हो गई. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसमें नौकरानी खाने में पेशाब मिलाते हुए दिख रही है.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि नौकरानी पिछले 8 सालों से मेरे घर में काम कर रही है. उन्हें संदेह है कि वह खाने में पेशाब मिलाने का काम लंबे समय से जारी था. वहीं, पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह आरोपी नौकरीनी को अपने घर के सदस्य की तरह मानता था. परिवार के सभी सदस्यों को उस पर विश्वास था, यही कारण है कि सभी उसके सुख-दुख में शामिल होते थे. लेकिन, सीसीटीवी में उसकी हरकत कैद होने के बाद पल भर में अटूट विश्वास चकनाचूर हो गया.
यह भी पढ़ें: Ujjain में लतीफ खान मंदिर पर कर रहा था पेशाब, श्रद्धालुओं के हंगामा के बाद पुलिस ने भेजा जेल
पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनके घर से कई बार नकदी भी चोरी हुई. लेकिन आरोपी नौकरानी पर विश्वास होने के चलते उन्हें कभी शक नहीं हुआ. लेकिन अब उन्हें संदेह है कि यह काम उसी ने किया है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर, आरोपी नौकरानी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस गहनता के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है.