श्रीनगर; धारा 370 समाप्त होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में चुनी हुई सरकार का गठन हो गया है. आज बुधवार (16 अक्टूबर) को सुबह 11.30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री के रूप पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता भी शामिल हुए. इन नेताओं में लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव एनसीपी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जैसे दिग्गज शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया था. जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पहली बार जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया. आज बुधवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल में सुरेंद्र कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री, सकीना इटू को मंत्री, जावेद अहमद राणा को मंत्री, जावेद अहमद डार को मंत्री और सतीश शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
यह भी पढ़ें; जम्मू कश्मीर की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी सपा, प्रदेश भर में मिले सिर्फ 8,198 वोट
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के 10 वर्षों बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके 42 विधायक चुने गए हैं. जबकि राज्य में एनसी की सहयोगी कांग्रेस के 6 विधायक जीतकर आए हैं. इस प्रकार से राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें एनसी और कांग्रेस गठबंधन को हासिल हुई हैं.