लखीमपुर खीरी; यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारे जाने की घटना में 6 दिन बाद मुकदमा दर्ज. लखीमपुर पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद दर्ज किया मुकदमा. जिला बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह व निर्वतमान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष पुष्पा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है.
बात दें कि जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट्स के नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को चल रही थी. अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में 3 नवंबर को चुनाव होना है. बैंक के 12 हजार मेंबर हैं. ये मेंबर ही डेलीगेट चुनेंगे, जो 10 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे. ये डायरेक्टर अध्यक्ष को चुनेंगे. चुनाव के लिए पर्चे भरे जा रहे थे, तभी पर्चे भरने को लेकर हंगामा हो गया था. भाजपा विधायक योगेश वर्मा को भाजपा पार्टी के ही दूसरे गुट ने पीट दिया. पीटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. जिस के बाद राजनीत गरमा गई. विधायक का कहना है की हमारी तरफ से पुलिस में तहरीर दिए जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था.
जिस को लेकर बीते कल मंगलवार को विधायक योगेश वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. सीएम योगी से मुलाकात के बाद लखीमपुर पुलिस हरकत में आई. जिस के बाद सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 9 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना को लेकर बीती कल मंगलवार रात 10:34 बजे केस दर्ज किया गया है. आरोपियों पर विधायक को पीटने के साथ-साथ एक व्यापारी नेता को भी पीटने का आरोप है. क्षेत्राधिकार सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि अवधेश सिंह व पुष्पा सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस प्रकरण के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है.
यह भी पढें: खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने वालों पर होगी सख्ती, योगी सरकार बनाएगी कठोर कानून
मामले में FIR होने से पहले भाजपा ने विधायक से अभद्र व्यवहार के आरोप में बड़ी कार्रवाई की थी. भाजपा ने जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की निर्वतमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पार्टी के महामंत्री गोविंन्द नारायण शुक्ला के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि विधायक से बदसलूकी मामले में कार्रवाई करके पार्टी ने कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया है.