नई दिल्ली; महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ, चुनाव आयोग ने यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. हालांकि, यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. लेकिन चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल उपचुनाव को टाल दिया. जिसकी जानकारी भी दी गई है.
यूपी में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उप चुनाव का ऐलान किया है, उनमें मैनपुरी जिले की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज जिले की फूलपुर, अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी, मिर्जापुर जिले की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ जिले की खैर, मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर और मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट का नाम शामिल है.
क्यों नहीं हो रहा मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव?
चुनाव आयोग ने 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया. लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, उन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े मामले कोर्ट में लंबित हैं. इसी को देखते हुए वहां अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए मतदान का पूरा शेड्यूल!
उल्लेखनीय है कि 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें फैजाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था. अवधेश प्रसाद ने सांसदी के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. जिस पर उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपविजेता रहे भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी. इस पर अभी फैसला नहीं आ पाया है. जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने वहां उपचुनाव को होल्ड कर दिया गया है.