नई दिल्ली; चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि झारखंड की 82 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. महाराष्ट्र में जहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर व दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. जबकि दोनों राज्यों का चुनावी परिणाम एक ही दिन 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. इसको देखते हुए नामांकन 18 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का नामांकन 22 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 29 अक्टूबर तक चलेगा. नामंकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. साथ ही 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. यहां नामांकन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 29 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी. जबकि 4 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का भी ऐलान चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. यूपी में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उप चुनाव का ऐलान किया है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी का नाम शामिल है. जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.