वाराणसी; बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने बड़ा रूप ले लिया है. रविवार रात को शुरू हुआ बवाल सोमवार सुबह तक एक विकराल रूप ले लिया था. बहराइच में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई. वहीं एक बाइक के शो रूम और अस्पताल में आग लगा दी गई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांव में भी आगजनी हुई है. कई घर जलाए गए हैं.
ऐसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहराइच हिंसा मामले को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है, इसकी उच्च स्तरीय जांच हो रही है. शरारती और आपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नही जाएगा.
यह भी पढें: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी सख्त; बोले- ‘दोषियों को चुकानी पड़ेगी कीमत’
बात दें कि मंगलवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मीडिया से रूबरू हुए थे. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बहराइच मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका और उनकी लापरवाही की भी जांच हो रही है. वहां स्थिति नियंत्रण में है. पूरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है, ताकि फिर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा-फसाद है.