नोएडा; ग्रेटर नोएडा बीती सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया. यह पूरी घटना कोतवाली जारचा क्षेत्र के छौलस गांव की है. पुजारी बाबा कमल दास ने ग्रामीणों और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एफआईआर दर्जकर स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है.
असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति खंडित की
ग्रेटर नोएडा: जारचा के छोलस गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में भगवान की कई मूर्ति तोड़कर खंडित की, देर रात तक लोगों ने हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर मूर्ति को ले जाने का विरोध किया।@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/evNivLldHQ
— sudhir kumar (@sudhirkmr6931) October 14, 2024
पुजारी कमल दास ने बताया कि रविवार रात मंदिर का गेट बंद कर वह रामलीला देखने गए थे. रामलीला समाप्त होने के बाद जब वह मंदिर लौटे, तो देखा कि मंदिर प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा और राधाकृष्ण की मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंड़ित कर दिया है. मूर्तियों को खंड़ित देख ग्रामीण भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी अशोक कुमार ने लोगों को समझाया और खंडित मूर्तियों का ब्रजघाट में विसर्जन करवा दिया। साथ ही मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना भी कराई. एडीसीपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया पहले भी पुजारी को मंदिर से भागने की धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिसके चलते इस प्रकार की घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वह शुद्धिकरण के लिए मंदिर हवन-पूजन जारी रखेंगे.
एडीसीपी अशोक कुमार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान के लिए पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है. शीघ्र ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.