देहरादून; सीएम योगी आज सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंच कर अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य का हाल जाना. 80 वर्षीय सावित्री देवी स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते बीते 8 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं. इसी क्रम में सीएम योगी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने मां से मुलाकात कर उनके तबीयत के बारे में जानकारी ली.
Doiwala, Uttarakhand: UP CM Yogi Adityanath visited Jolly Grant Swami Ram Himalayan Hospital to inquire about the health of his mother, Savitri Devi, who has been hospitalized for the past six days pic.twitter.com/24krUBl7jC
— IANS (@ians_india) October 13, 2024
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. अस्पताल सहित आने वाले सड़क मार्ग पर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. भारी सुरक्षा व्ययवस्था के बीच सीएम योगी का काफिला जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंचा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि सीएम योगी की मां सावित्री देवी उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित पंचूर गांव में अपनी बेटी के साथ रहती हैं. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के पिता का निधन कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में हुआ था. तब वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं शामिल हो सके थे. हालांकि सीएम अपनी मां से मिलने कई बार उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. इसके पहले वह इसी साल जून में ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: यूपी पर दिल्ली में हुआ मंथन, अमित शाह, योगी समेत हुए दिग्गज नेता शामिल
कुल 7 भाई-बहन हैं सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी कुल 7 भाई बहन हैं. वह अपने भाइयों-बहनों में 5वें नंबर पर आते हैं. सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. उनके जन्म के समय उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राज्य का ही हिस्सा था. सीएम योगी के पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट और माता का नाम सावित्री देवी है. उनके तीन बहने और कुल 4 भाई हैं.