गोरखपुर- जिले से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया गया है. पहले उससे 38 हजार रुपये लिए, फिर असलील विडिओ बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे. परेशान छात्रा ने पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आज के समय में हर दूसरे दिन कोई न कोई डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहा है. अभी बीते दिनों आगरा में एक शिक्षिका की मौत भी डिजिटल अरेस्ट की वजह से हो गई थी. वहीं अब एक और मामला गोरखपुर से सामने आया है. यहां नागालैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आई छात्रा को दो लोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. छात्रा के पास एक व्यक्ति ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और छात्रा को धमकाते हुए कहा- तुमने लोन लिया है, जिसे तुमने अभी तक चुकाया नहीं है. जिसके चलते तुम्हरे खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और फोन काट दिया. फिर थोड़ी देर बीतने के बाद एक दूसरे शख्स ने फोन किया और कहा मैं पुलिसवाला बात कर रहा हूं, मेरा वीडियो कॉल उठाओ, तुम्हें हैदराबाद आकर अपनी जमानत करवानी पड़ेगी.
ये सब सुनकर छात्रा बहुत ज्यादा डर गई. डरा हुआ देखकर वो शख्स बोल तुम अनलाइन भी जमानत करवा सकती हो. जमानत के लिए पैसे भेजो और अपना पूरा शरीर दिखाओ, जिसमे चेस्ट पर टैटू बना है. जिससे तुम्हारी पहचान आसानी से की जा सके. ऐसे में डरी-सहमी हुई छात्रा पुलिस स्टेशन जा पहुंची और इस पूरे मामले को उसने पुलिस बताया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
बात दें, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली एक छात्रा पढ़ाई कर रही है. बीते रविवार को उसके मोबाईल पर सुबह करीब 11:20 पर एक फोन आता है. फोन पर उससे कहा जाता है कि तुमने एक लोन लिया था. जिसे तुमने अभी तक भरा नहीं है. जिसके चलते तुम्हरे खिलाफ केस दर्ज होगा. छात्रा ने ये सब सुनकर पुच तुम कौन बोल रहे हो, तो सामने से जवाब आया मई एसबीआई से बोल रहा हूं. एक लाख मूलधन और ब्याज तुरंत चुका दो वरना तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट हो जाएगी और कॉल कट कर दी.
ये सब सुनकर छात्रा डर गई और उसने कहा इतनी जल्दी ये सब कैसे हो पाएगा और न ही मैं इतनी जल्दी हैदराबाद आ पाऊँगी. ये सब सुन हैदराबाद से पुलिस अधिकारी बनकर फोन करने वाले शख्स ने कहा कि तुम अपनी जमानत ऑनलाइन करवा लो. इसके तुम्हें 38000 देने होंगे. तुरंत मेरे बताए हुए क्यूआर पर ट्रांसफर कर दो. डरी हुई छात्रा ने तुरंत उसको पैसे ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद उसने कहा अपने चेस्ट पर बने टैटू को दिखाओ. अगर तुम उसे नहीं दिखाओगी तो तुम्हारी सही पहचान नहीं हो पाएगी. जिसके बाद पुलिस तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करेगी.
छात्रा ने उस व्यक्ति के कहने के अनुसार अपने कपड़े उतार दिए. कपड़े उतारते ही बाद फोन कट गया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही फिर एक फोन आया और सामने वही व्यक्ति था. उस व्यक्ति ने छात्रा से कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बन गया है. तुम तुरंत मुझे 100000 रुपये और भेजो, नहीं तो यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा और तुम कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी. छात्रा ने जब कहा मैं इतने पैसे नहीं दे सकती तो सामने वाले शख्स ने धमकी दी कि तब अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो और तुरंत उसने फोन काट दिया. परेशान होकर छात्रा नजदीकी थाने पहुंची और शिकायत डर कारवाई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही रही है.
ये भी पढ़ें: सुरक्षा मामलों की समिति ने दी मंजूरी, पूर्वी तट पर नई मिसाइल परीक्षण रेंज विकसित करेगा भारत