बहराइच; उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिले के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार को नवरात्रि समाप्ति के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी. जिस पर मुस्लिम समाज द्वारा पथराव और फायरिंग कर दी गई. इस घटना में 22 साल के रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई. साथ ही 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
कब हुई घटना
जानकारी के अनुसार, रविवार को महाराजगंज कस्बे में धूमधाम के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी. जब यात्रा अब्दुल हमीद नाम के व्यक्ति के घर के सामने से गुजर रही थी, तभी अचानक कुछ लोगों ने पथराव करना प्रारंभ कर दिया. जब हिंदू समाज के लोगों ने इस का विरोध किया तो कट्टरपंथियों ने पथराव के साथ फायरिंग कर दी. इस घटना में रामगोपाल नाम के युवक को गोली लग गई. जबकि दिव्यांग सत्यवान व अखिलेश, राजन, सुधाकर सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना में गंभीर रूप से घायल रामगोपाल को फौरन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों का उपचार चल रहा है.
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की रात जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित जनों नेआगजनी और तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. हिंदू समाज के लोगों ने रामगोपाल के शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीतापुर-बहराइच हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों की भीड़ ने रविवार की रात करीब 11 बजे स्टीलगंज तालाब के पास बाइक और दुकानों में आग लगा दी.
पुलिस ने किया बल प्रयोग
स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने रविवार की देर रात लाठीचार्ज किया. साथ ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीआईजी एपी सिंह ने भी हालातों का जायजा लिया. उन्होंने एसपी वृंदा शुक्ला को दिशा निर्देश दिए. मौके पर अभी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
आरोपी अब्दुल हमीद गिरफ्तार
पुलिस ने लोगों के विरोध को देखते हुए, आरोपी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर सलाव उठ रहे हैं. क्योंकि सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस महकमे को नवमी, दशहरा, दीपावली आदि हिंदू त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था को पड़े करने के निर्देश दिए थे.
SO और SHO निलंबित
घटना के बाद एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. वहीं, गोली चलाने वाले अब्दुल हमीद को हिरासत में लिया गया है. अभी पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इलाके में भारी फोर्स को तैनात किया गया है.
रोकी गईं विसर्जन यात्राएं
घटना के बाद कई प्रमिता विसर्जन यात्राओं को रोक दिया गया. जिससे चलते स्थिति लोगों को मूर्ति विसर्जन के लिए लोगों को प्रतीक्षा करनी पड़ी.
क्या बोलीं एसपी वृंदा शुक्ला ?
मामले पर जानकारी देते हुए बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. संंवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन यात्रा जब मुस्लिम इलाके व मस्जिद के पास से होकर गुजर रही थी. तभी दोनों पक्षों में विवाद हुआ और गोली चली. घटना में एक युवक की मौत हुई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस ने घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की है. जिससे आधार पर जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बहराइच में हुए बवाल मामले में SP वृंदा शुक्ला का बयान….#बहराइच #Bahraich pic.twitter.com/9bciC2sp35
— Mr. Surya (@patrkaarsurya) October 13, 2024