गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी पर्व के अनुष्ठान की शुरुआत शनिवार प्रातःकाल श्रीनाथ जी (शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन से हुई. नाथपंथ की परंपरा के अनुसार, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विशेष परिधान में श्रीनाथ जी की विधि-विधान से पूजा की.
ॐ नमो भगवते गोरक्षनाथाय!
विजयादशमी के पावन अवसर पर आज @GorakhnathMndr में श्री गोरक्षपीठ की परंपरानुसार शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन किया।
श्रीनाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी का कल्याण हो! pic.twitter.com/MZnB9cocl4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024
इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में स्थापित सभी देव विग्रहों का विशेष पूजन किया. आज विजयादशमी के दिन, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने प्रातःकाल मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा की. इसके बाद गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई और विशिष्ट पूजन किया, साथ ही गुरु गोरखनाथ जी की आरती भी उतारी.
इस अवसर पर, गोरक्षपीठाधीश्वर ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा की, और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की. मंदिर परिसर में नाथपंथ के परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज से भक्ति भाव का वातावरण बना रहा.
श्री गोरक्षनाथो विजयतेतराम!
विजयादशमी के पावन अवसर पर आज @GorakhnathMndr परिसर में विद्यमान देव विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल हेतु कामना की। pic.twitter.com/I5Bn4IfgrF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर CM योगी ने पूजन की जानकारी साझा करते हुए लिखा आज गोरखनाथ मंदिर
परिसर में विद्यमान देव विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल हेतु कामना की.
ये भी पढ़ें: देशभर में दशहरे का धूम; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना कैंट में की शस्त्र पूजा