कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां पर आईआईटी कैंपस में पीएचडी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. एक साल में आईआईटी कानपुर में हुई ये चौथी घटना है, जिससे संस्थान में छात्रों की मानसिक स्थिति को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि IIT,कानपुर में बीते गुरुवार को 28 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने छत के हुक से लटकर अपनी जान दे दी. पिछले एक साल में कैंपस के अंदर आत्महत्या का ये चौथा मामला है. जिसके बाद से पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई है. बात दें, छात्रा का नाम प्रगति खरया है. वह कानपुर के सनिगवां की निवासी थी और पृथ्वी विज्ञान में पीएचडी कर रही थी.
पुलिस ने बताया, छात्रा प्रगति ने देर रात हाल नंबर-4 में अपने छात्रावास के कमरे डी-16 के अंदर आत्महत्या कर ली. बीते गुरुवार सुबह जब प्रगति ने दोस्तों के फोन का जवाब नहीं दिया, तो उसके दोस्तों ने हास्टल प्रबंधन को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जिसने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जांच जारी है.
आत्महत्या के लिए खुद बताया जिम्मेदार
छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमे उसने लिखा था “मैं अपनी मौत की खुद जिम्मेदार हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.” इतना ही नहीं “उसने अपने दोस्तों के लिए लिखा कि “आप लोगों ने मेरा बहुत सपोर्ट किया, थैंक्स.”
वहीं, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि करीब 12:00 बजे के आसपास पुलिस को ये सूचना मिली थी कि आईआईटी कानपुर की एक पीएचडी छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौत की परिस्थितियों की जांच करने के लिए परिसर का दौरा किया है.
घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी आईआईटी कैंपस पहुंचे. जहां पिता का कहना है कि उनकी बेटी प्रगति बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी, उसने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीएससी, फिर झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से एमएससी की. इसके बाद आईआईटी कानपुर से अब पीएचडी कर रही थी. उसने ये कदम उठाया इसका विश्वास नहीं हो रहा है.
छात्रा के निधन के बाद आईआईटी कानपुर संस्थान का कहना है “उसने एक होनहार युवा शोधकर्ता को खो दिया है. संस्थान अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति और सांत्वना देने की प्रार्थना करता है.”
यह भी पढ़ें: बस 2 मिनट और… रख दी पुलिस के सामने पत्नी की लाश, जाने आखिर क्या था पूरा मामला