मीरजापुर; कोतवाली विंध्याचल के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा गांव में गुरुवार की देर रात जमीन को लेकर विवाद हो गया. प्रमोद तिवारी व अयोध्या प्रसाद तिवारी दोनों पड़ोसी हैं. जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई .
बात दें कि भटेवरा गांव निवासी प्रमोद तिवारी व अयोध्या प्रसाद तिवारी दोनों पड़ोसी हैं. दोनों लोगों के बीच गुरुवार की देर रात विवाद हो गया. इन दोनों लोगों के बीच में पूर्वजों के ही समय से जमीनी विवाद होता चला आ रहा था. बीते कल रात अयोध्या प्रसाद तिवारी व प्रमोद तिवारी के बीच मे बातों ही बातों मे विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को मारने पीटने पर उतर आए. इतने मे ही अयोध्या प्रसाद तिवारी के सहयोगी ने लाठी-डंडे से प्रहार कर प्रमोद तिवारी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. मामले को बढ़ता देख स्थानी लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने प्रमोद तिवारी को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें: Accident: ट्रेलर से टकराई बोलेरो कार, दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत,अन्य लोग घायल
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने बताया कि कल रात लगभग 11. 30 बजे के आस-पास प्रमोद तिवारी व अयोध्या प्रसाद तिवारी जो की भटेवरा गांव में रहनें वाले दोनों पड़ोसी हैं. इन दोनों लोगों के बीच मे पूर्व समय से ही विवाद चल रहा था. बीते कल रात को दोनों लोगों के बीच में मार पीट हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रमोद तिवारी को मृत घोषित कर दिया. विंध्याचल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपितों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.