लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को खुशबारी दी है. नवरात्रि की नवमी पर CM ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में कल 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. शासन के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने भी बेसिक स्कूलों में इसकी घोषणा की है. इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की.
💥बिग ब्रेकिंग💥
सम्पूर्ण प्रदेश में 11 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश घोषित। pic.twitter.com/luBTZeQNli— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) October 10, 2024
बात दें, उत्तर प्रदेश में हफ्ते के आखिरी 3 दिन छुट्टी रहेगी. शनिवार, रविवार के अलावा अब शुक्रवार को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. मां पाटेश्वरी देवी दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न परिषदों की मांग और नवमी का त्योहार होने की वजह से आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए कल यानि 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए.
इस बात पर अधिक जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं। इस पावन अवसर पर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।
महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा।
जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा…
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) October 10, 2024
इसी के साथ 11 अक्टूबर यानि शुक्रवार को नवमी, 12 अक्टूबर यानि शनिवार को विजयदशमी और 13 यानि रविवार की छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें: MP: महाकाल लोक में पकड़ी गई संदिग्ध महिला, इस्लामिक किताबें, हिजाब और 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद