लखनऊ; अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित फ्रेंड्स टायर गोदाम और ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. आसपास के लोगों में दहशत में हैं. इसी बिल्डिंग के बगल में हीरो बाइक का भी शोरूम है. आग की लपटें इस शोरूम को भी टच कर रहीं हैं. गुरुवार की सुबह 6.15 बजे इस तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
बता दें की दो दिनों पूर्व लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित गोदरेज के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. वहीं आज सुबह अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित टायर गोदाम व ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर वंश अग्रवाल की बॉश्च सर्विस नाम से टायर की दुकान है. वहीं दूसरेतल पर टायर का गोदाम, जबकि तीसरे फ्लोर पर विद्याभूषण सिंह का जिम है. गुरुवार की सुबह जिम में लोग मौजूद थे.
तभी नीचे की मंजिल से धुआं उठते दिखा. इसके बाद लोग जब नीचे पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं. इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग वहां से बाहर निकलकर पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इस बीच दमकलकर्मी आठ गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कर राहत कार्य शुरू किया. तब तक आग और विकराल हो चुकी थी. तीनों तल उसकी चपेट में आ चुके थे. दुकान के बगल में तीसरे तल तक जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था, जो कि काफी संकरा था. ऐसे में दमकल को आग बुझाने में काफी समस्या हो रही थी.
यह भी पढ़ें: 30 घंटे के अंदर दो अवैध गोदामों में लगी आग, लगभग 50 करोड़ का सामान जलकर हुआ खाक
दमकल की टीम ने तीनों तलों के शीशे तोड़ दिए और धुआं बाहर निकाला फिर आग पर काबू पाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका . एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. गनीमत यह रही कि लोग समय रहते जिम से बाहर निकल आए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.