लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 घंटे के भीतर दो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अवैध गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयानक तरह से लगी थी कि गोदाम में रखे एसी, फ्रिज के कंप्रेसर फटने लगे. जिसके बाद आग ने और भयानक रूप ले लिया. कंप्रेसर के धमाकों से अगल-बगल के घरों की दीवारों में दरार आ गई.
लखनऊ में पिछले 30 घंटों के अंदर दो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अवैध गोदाम में आग लग गई. बीते सोमवार को सैरपुर में देर रात साढ़े तीन बजे गोदाम में आग लग गई थी. वहीं बुधवार सुबह मड़ियांव में स्थित एक गोदाम में आग गई. आग इतनी भयानक थी कि वहां रखे एसी, फ्रिज के कंप्रेसर फटने लगे. लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बात दें, कोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने भिठौली क्रॉसिंग के पास कारोबारी मोहित व नितिन भार्गव से ग्रेट ईस्टर्न कंपनी का गोदाम किराये पर ले रखा है. इसमे इलेक्ट्रानिक्स के सामान जैसे ऐसी, कूलर, फ्रिज रखे हुए थे. वहीं गोदाम के इंचार्ज दीपेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को देर रात माल को गोदाम में रखकर उसे बंद करवा दिया था. फिर बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कर्मचारियों ने गोदाम खोला. गोदाम खुलने के थोड़ी देर बाद ही आग लग गई. आग की लपटे देख कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की वह बुझ नहीं सकी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस के साथ दमकल गाड़ियों और गोदाम के मालिक दीपेश को सूचना दी.
इस घटना की जानकारी मिलते ही एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार टीम के साथ पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. गोदाम छोटा होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते जेसीबी को बुलाकर दीवार को तुड़वाना पड़ा. दमकल कर्मचारी आग को बुझा ही रहे थे कि एक के बाद एक एसी, फ्रिज के कंप्रेसर फटने लगे. जिसके बाद आग ने और भयानक रूप ले लिया. कंप्रेसर फटने के धमाके इतनी तेज थे कि तीन फीट दूर स्थित एलआईसी एजेंट अनिल कुमार द्विवेदी के मकान में दरारें आ गईं. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी दहशत में आ गए. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को बुलाना पड़ा. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
इस घटनास्थल के पास रहने वाले रवि मिश्रा ने बताया इस गोदाम में आठ साल पहले भी आग लग चुकी है. उन्होंने और अन्य पड़ोसियों ने कई बार गोदाम को बंद करवाने की मांग भी की है. वहीं गोदाम के इंचार्ज दीपेश ने बताया की लगभग 50 करोड़ रुपये का माल इस आग में राख हो गया है और इस घटना की जानकारी पुलकित को दी गई है.