वाराणसी: हिन्दू मंदिरों में साईं प्रतिमा रखने को लेकर विवाद जारी है. हिन्दू समाज के कई लोग देवी-देवताओं के मंदिरों में साईं की प्रतिमा रखने का विरोध किया है. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने वाराणसी के 14 मंदिरों से साईं प्रतिमाओं को हटा दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ हुई शिकायत के बाद शर्मा को शांतिभंग में जेल भेज दिया गया था. हालांकि, आज बुधवार को वह जेल से रिहा हो गए हैं.
मंदिरों से साईं प्रतिमाएं हटवा कर गंगा में विसर्जित करने के आरोपित अजय शर्मा की जमानत अर्जी स्पेशल सीजेएम अश्विनी कुमार की अदालत ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया था. चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी अजय शर्मा को जमानत 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर पर जमानत मिली है.
साईं प्रतिमा हटवाने के मामले में अजय शर्मा को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के मामले में चालान कर जेल भेज दिया था. कोर्ट में अजय शर्मा की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने की. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें: साईं प्रतिमाएं हटाने वाले अजय शर्मा के समर्थन में उतरे हिंन्दू संगठन, कहा- ‘यह अभियान अब देशव्यापी बनेगा’
बता दें कि चौक रेशम कटरा स्थित आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी चैतन्य व्यास की तहरीर पर अजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. चौक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेचक विमल मिश्र ने दर्ज केस में न्यायिक रिमांड की अर्जी दी थी. जिस पर अदालत ने अजय शर्मा को जेल से मंगलवार को पेश करने का आदेश दिया था.