रायबरेली; रेल को पलटाने की साजिश रचने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. रेल की पटरियों पर कहीं बालू का ढेर मिल रहा है तो कहीं पर गैस सिलेंडर. अब एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की रायबरेली से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर सीमेंट से बना स्लीपर रखा पाया गया. आशंका है कि खेत में रखे तीन स्लीपरों को खींचकर ट्रैक पर लाकर रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सतना से सीमेंट क्लिंकर लेकर कुन्दनगंज मालगाड़ी रायबरेली की ओर आ रही थी. तभी मंगलवार रात करीब 11 बजे लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 15 सी के पास अचानक ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से मालगाड़ी जा टकराई. तेज आवाज होने पर लोको पायलट ने समझदारी दिखते हुए मालगाड़ी को ब्रेक लगाया. मालगाड़ी को रोक कर स्लीपर को हटाया. साथ ही रेल अधिकारियों को सूचना दी.
इस दौरान करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी घटनास्थल पर ही खड़ी रही. मौके पर ऊंचाहार आरपीएफ की टीम पहुंची और जांच में जुटी हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ऊंचाहार का कहना है कि इस समय ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है. जिसके लिए सीमेंटेड स्लीपर बगल के खेतों में रखे हैं, उन्ही को अराजकतत्वों ने ट्रैक पर रखा होगा. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है.
बता दें कि 2 दिनों पहले रायबरेली के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी. तभी ट्रेन के लोको पायलट को रेलवे लाइन पर बालू का ढेर रखा दिखा. जिसके बाद उसने ट्रेन को रोक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम ने बालू के ढेर को पटरी से हटाया. तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जा सकी. अब रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रखने की घटना सामने आई है. दो दिनों में ट्रेन पलटाने की 2 संदिग्ध घटनाएं सामने आने के बाद आरपीएफ अलर्ट हो गई है.