लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट के माध्यम से यह खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा की हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा को मिली विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई.
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने इसका श्रेय केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सभी भाजपा नेताओं को दिया है. सीएम ने कहा कि यूपी के सैकड़ों भाजपा नेताओं ने हरियाणा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से हरियाणा में कमल का फूल खिलने जा रहा है. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है. राष्ट्र प्रथम भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन.
वहीं, हरियाणा में भाजपा की जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे’.साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा. हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है. मैं हरियाणा की सभी जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूँ.
यह भी पढ़ें: ‘हमारा नाम लेकर उनकी नैया पार हो गई’… विनेश फोगाट की जीत पर बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर भाजपा, 37 पर कांग्रेस व 3 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों के समर्थन की जरूर है. जबकि भाजपा अभी 48 सीटों पर आगे चल रही है.