श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. राज्य में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखा रहा है. राज्य में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी 49 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जबकि, भाजपा राज्य में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर कर सामने आई है. यहां भाजपा प्रत्याशी 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लेकिन सबसे अहम खबर सोपेरा विधानसभा क्षेत्र से आई है. यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आतंकी अफजल गुरु के भाई एजाज अहमद गुरु को सिर्फ 129 वोट मिले हैं. यह वोट नोट को पड़े 341 वोटों के आधे भी नहीं हैं.
सोपेरा विधानसभा सीट बारामुल्ला जिले के अंतर्गतआती है. यहां से जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी इरशाद रसूल कर ने जीत दर्ज की है. रसूल को 26,975 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मुरसलीन अजीर रहीं, उन्हें 6,619 मत प्राप्त हुए. इसी तरह तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल रशीद डार को 5,167 वोट मिले.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP बहुमत की ओर, जम्मू कश्मीर में भी बदला माहौल, जानिए 2 राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम
इसी क्रम में चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद लतीफ़ वानी को 2,099 वोट, पांचवे स्थान पर जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इरफ़ान अली लोन को 1,687 वोट, छठे स्थान पर गुलाम मोहम्मद वार को 1,519 वोट, सातवें स्थान पर जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के इरशाद अहमद तांत्रे को 1,154 वोटों मिले. जबकि, आतंकी अफजल गुरु के भाई एजाज अहमद गुरु आठवें नंबर पर रहा उसे सिर्फ 129 वोट ही मिल सके. यहां नोट को 341 वोट मिले हैं.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर